चैत्र नवरात्र में रेलवे दे रहा है व्रतियों को खास सुविधा, सफर में मिलेगा व्रत की थाली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रेलवे चैत्र नवरात्र को लेकर यात्रियों के लिए एक बेहद नई और खास सुविधा की शुरुआत की है। बता दें कि कुछ ही दिनों में चैत्र नवरात्र शुरू होने वाले है। उन नौ दिनों में सभी भक्तगण मां दुर्गा की आराधना करेंगे और 9 दिनों तक व्रत रखेंगे। व्रतियों को इस दौरान यात्रा करने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने एक नई पहल की शुरुआत की है। अब यात्री ट्रेन में बैठे-बैठे अपना मन पसंद खाना मंगवा सकेंगे। आईआरसीटीसी यह खास सुविधा 2 अप्रैल से शुरू करेगा। इस खाने में प्याज और लहसुन नहीं होगा और यह पूरी तरह से सात्विक और शुद्ध होगा। इस खाने में नॉर्मल नमक की बजाए सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस खाने का मंगाने के लिए यात्रियों को ई-कैटरिंग या 1323  नंबर पर कॉल करके खाने की बुकिंग करनी होगी।

बता दें कि इस सुविधा की शुरुआत लोगों की पसंद और जरूरत के हिसाब से किया गया है। IRCTC ने इस व्रत की थाली का दाम 125 रुपये से 200 रुपये तक रखा है। इस सुविधा को कुल 500  ट्रेनों में शुरू किया गया है। जहां आईआरसीटीसी पहले से खाने की सुविधा दे रहा है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस सुविधा को केवल ट्रेनों में बैठे यात्रियों के लिए शुरू किया गया है। रेलवे स्टेशन पर व्रत की थाली के स्टॉल की सुविधा आपको नहीं मिलेगी। खाने में आपको लस्सी, फ्रेश जूस, कुट्टू के पकोड़े, सब्जी और पूड़ी, फल, चाय, मिलेंगे।  साथ ही दूध से बनी चीजें जैसे रबड़ी, ड्राई फ्रूट्स की खीर भी मिलेगा।

Share This Article