कोरोना काल के बीच राजस्थान में राजनीति संकट थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। ऐसे में कांग्रेस ने विधानसभा सत्र में फ्लोर मैनेजमेंट के लिए नई टीम बनाई हैं। इसके साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जैसलमेर में रह रहे अपने विधायकों के साथ रणनीति बनाएंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान में सियासी घमासान के बीच जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में कांग्रेस विधानसभा सत्र की तैयारी कर रही। यहां फ्लोर मैनेजमेंट पर चर्चा हो रही कि आखिर राजस्थान के सियासी संकट को कैसा खत्म किया जाए और राजस्थान की कुर्सी पर बागी विधायक सचिन पायलट के बिना सरकार कैसे चलाया जा सके।
वहीं अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में जुटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले 5 दिनों से जयपुर में थे। वे इससे पहले कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर लेकर गए थे और विधायकों को यहां छोड़ चले गए थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जैसलमेर पहुंचे हैं।
वहीं NEWS PR के सूत्रों के मुताबिक आज गहलोत कांग्रेस विधायकों से प्रदेश में मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा करेंगे। साथ ही आगे की रणनीति भी तय की जाएगी। बता दें कि राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा की कार्यवाही होने वाली हैं। जिसमें फ्लोर मैनेजमेंट के लिए कांग्रेस ने एक टीम बनाई है, जो सियासी हालात पर फ्रंट फुट पर मोर्चा संभालेगी।