राजस्थान के CM अशोक गहलोत हुए कोरोना संक्रमित, पहले पत्नी हुईं थी पॉजिटिव

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मुख्यमंत्री आवास तक जा पहुंच गया है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, “कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा.”

इससे पहले गहलोत ने अपनी पत्नी के संक्रमित होने के बारे ट्वीट करते हुए कल कहा था, “मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं. प्रोटोकॉल के मुताबिक हम आइसोलेशन में उनका इलाज शुरू हो गया है. अब मैं ऐहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सा और अधिकारियों के साथ शाम साढे आठ बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.”

Share This Article