NEWSPR डेस्क। आज डॉक्टरों के सभी संगठनों ने देश भर में प्रोटेस्ट दिवस का ऐलान किया है। इसे लेकर मुंगेर के अस्पताल में सुबह 6 बजे से शाम के 8 बजे तक ओपीडी सेवा बंद कर सभी डॉक्टर्स ने अपना विरोध जताया है। बता दें कि के दौसा जिले के लालसौट सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक की आत्महत्या के मामले को लेकर डॉक्टरों में गुस्सा बढ़ रहा है। जिसे लेकर पूरे देश के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस मामले को लेकर आज मुंगेर में आईएमए के द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आईएमए के सचिव ने बताया कि राजस्थान में जिस ढंग की घटना घटी वाह बेहद दुख पहुंचाने वाली घटना है। डॉक्टर को भगवान माना जाता पर डॉक्टर भगवान नहीं होता। डॉक्टर हर संभव कोशिश करके अपने मरीजों की जान बचाने का काम करता। पर कभी-कभी ऐसा संभव नहीं हो पाता ऐसे में किसी पेशेंट की मौत पर पुलिस द्वारा 302 का मुकदमा करना कहीं से भी जायज नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट भी इस बात की इजाजत नहीं देती। इसके साथ ही कहा कि इस मामले में पीएम को भी पत्र लिख कानून की में बदलाव लाने की बात कही और अपनी 5सूत्री मांग सरकार से की है। डॉक्टरों के सभी संगठनों ने आज देश भर में प्रोटेस्ट दिवस का आह्वान किया है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट