राजस्थान-गुजरात सीमा से संतालपुर खंड हरित राजमार्ग 2,030 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा है कि राजस्थान/गुजरात सीमा से संतालपुर खंड तक 6 लेन वाली एनएच-754ए की नियंत्रित हरित राजमार्ग परियोजना पूरी प्रगति पर है।

राजमार्ग मंत्री ने कहा कि यह खंड भारतमाला परियोजना चरण-1 के तहत गुजरात में अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का हिस्सा है और इसे 2,030 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से बनाया जा रहा है। एक बार परियोजना पूरी हो जाने के बाद, इस खंड में यात्रा का समय 2 घंटे कम हो जाएगा और यात्रा दूरी 60 किमी कम हो जाएगी।

श्री गडकरी ने कहा कि प्रदूषण के स्तर को कम करने, पूरे खंड के रास्ते में बीचोंबीच और छायादार मार्ग पर वृक्षारोपण पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध करेगा और एसडीजी को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि यह मार्ग सीमा पर तैनात बलों/सशस्त्र बलों/सैन्य वाहनों आदि को आवाजाही की आसान सुविधा प्रदान करेगा, क्योंकि यह भारत-पाक सीमा के करीब है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्रर मोदी के नेतृत्वं में नए भारत को विश्व स्तारीय बुनियादी ढांचे का केन्द्र बनाने के संबंध में श्री गडकरी ने कहा कि सरकार उत्कृबष्टो संपर्क और विश्व स्ततरीय बुनियादी ढांचे के माध्यिम से भारत को बदलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Share This Article