नालंदा: सरकार की नीतियों के खिलाफ राजभवन मार्च, 15 फरवरी को लोजपा का मार्च

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ 15 फरवरी को जेपी गोलंबर से राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा। जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने बताया कि बिहार में शराबबंदी से हो रही मौत,  बढ़ते अपराध,  शिक्षा की खराब हालत और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर राजभवन मार्च के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे।

नालंदा जिला पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने पार्टी के प्रदेश एवं स्थानीय नेताओं के साथ पटना के कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को लेकर विशेष बैठक किया। राजभवन घेराव में आक्रोश मार्च के लिए नालंदा जिले से अधिकाधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित हो इसके लिए बैठक बुलाई गई है।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article