पटना की सड़को पर उतरी चिराग की सेना, मां रीना पासवान भी मार्च में शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज पटना में चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरें है। चिराग पासवान बिहार के कानून और विधि-व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर राजभवन मार्च करने निकले है। चिराग पासवान ने कहा कि यह मेरे लिए बड़ा दिन है। मेरे पिता जी भी बिहार के लिए दो यात्रा कर चुके हैं बिहार बचाओ यात्रा निकाले थे। मैं बिहार बचाव मार्च निकाल रहा हूं। मेरे पापा मेरे आदर्श हैं। मेरा परिवार मेरे साथ है। वहीं इस मार्च में चिराग पासवान की मां भी बेटे के समर्थन में राज भवन मार्च में शामिल हो गई  है।

इस मार्च में राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल है। बता दें कि बढ़ते अपराध को लेकर जनशक्ति पार्टी रामविलास ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एलजेपीआर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर आज पटना के गांधी मैदान के पास स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमास्थल से राजभवन तक बिहार बचाओ मार्च निकाली गई है। बिहार सरकार की नाकामियों की लेकर चिराग पासवान राजभवन को ज्ञापन सौपेंगे।

Share This Article