राजधानी पटना के शराब धंधेबाजों का बड़ा नेटवर्क, चोरी की बाइक के जरिये होती है शराब की डिलेवरी, गिरफ्त में आये बाइक चोरों ने किया बड़ा खुलासा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराब बंदी के बाद अबैध शराब तस्करों ने अपना नेटवर्क काफी फैला रखा है। अबैध शराब की तस्करी में चोरी की गई गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका खुलासा पकड़े गए बाइक चोर गैंग के सदस्यों ने किया है। मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है। पटना में 23 अक्टूबर को बाइक चोरी करते एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था। उसके निशानदेही पर बाइक चोर का सरगना सोनू पंडित और मंगल राम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की पूछताछ में सरगना सोनू पंडित ने खुलासा करते हुए बताया कि वो पहले टैम्पो चालक के साथ पानापुर हाजीपुर के निवासी रवि कुमार के लिए शराब की डिलीवरी राजधानी पटना में किया करता था। शराब तस्कर रवि ने ही उसे मोटी कमाई का प्रलोभन देकर बाइक चोरी करने की सलाह दी। उसके बाद सौरभ, मंगल राम और सरगना सोनू पंडित के साथ मिलकर राजधानजी में अलग अलग थाना क्षेत्रों से बाइक की चोरी कर नाव व पुल के जरिये गंगा पार कर हाजीपुर के रवि कुमार को बाइक बेचा करता था। इसके एवज में चोरी की बाइक की कीमत उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर तय होती थी। नए चोरी की बाइक की कीमत 15 से 20 हजार और पुराने बाइक की कीमत 5 से 10 हजार लगाई जाती थी। पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि सरगना के निशानदेही पर हाजीपुर में चोरी की गई एक बाइक को गैराज से बरामद किया गया है। वहीं बाकी के चोरी की गई बाइक की जानकारी लेने में पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल छापेमारी की भनक पाकर शराब तस्कर और चोरी की बाइक की खरीदारी करने वाला आरोपी रवि कुमार फरार होने में सफल हुआ है। पुलिस जल्द उसे भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है ।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट… 

Share This Article