रमेश बैस ने झारखंड के 10 वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ

Patna Desk

NEWSPR /DESK : रमेश बैस ने आज (14 जुलाई) दोपहर झारखंड के 10 वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित समारोह में झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन ने उन्हें शपथ दिलायी. इसके पहले वह त्रिपुरा के राज्यपाल रह चुके हैं. शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य सरकार के कई मंत्री, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा भी मौजूद रहे l

1989 में पहली बार सांसद बने

2 अगस्त 1947 को रायपुर में जन्म लिए रमेश बैस 1989 में पहली बार सांसद बने. तब से वे लगातार 2019 तक रायपुर का प्रतिनिधित्व करते रहे. अटल विहारी वाजपेयी की सरकार में राज्यमंत्री भी थे. वे लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक भी रहे. 70 वर्ष से अधिक उम्र हो जाने के आधार पर 2019 में भाजपा ने लोकसभा के लिए टिकट नहीं दिया था, लेकिन इनकी प्रतिबद्धता के मद्देनजर जुलाई 2019 में त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया. अब इन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी. शपथग्रहण समारोह में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहे l

 

झारखंड के नये राज्यपाल रमेश बैस भारत की 16वीं लोकसभा के सदस्य थे. वे भाजपा से जुड़कर छत्तीसगढ़ के रायपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. बैस 1978 में रायपुर नगर निगम के लिए चुने गए थे. 1980 से 1984 तक मध्यप्रदेश विधान सभा के सदस्य भी थे. वे 1989 में रायपुर, मध्यप्रदेश (अब छत्तीसगढ़) से 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे और 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 15वीं और 16वीं लोकसभा में लगातार निर्वाचित हुए थे. उन्होंने भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में भी कार्य किया l

Share This Article