बिहार में यहां मुस्लिम समुदाय के लोग बना रहे रामनवमी पर महावीर झंडा, दे रहे कौमी एकता व गंगा जमुना का संदेश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रामनवमी पर मुसलिम समुदाय कौमी एकता का संदेश दे रहा। दरअसल शहर स्थित मार्केट में मुस्लिम परिवार के लोग रामनवमी के अवसर पर महावीर झंडा बनाने का काम कर रहे। इस झंडा बनाने के कार्य में लगे लोग 10 दिनों में ही करीब 50 हजार से ज्यादा कमा लेत हैं। जिससे यह मालामाल हो जाते। यह लोग एक तरह से कौमी एकता व गंगा जमुना की तहजीब का भी संदेश दे रहे।

गया मार्केट में पुश्त दर पुश्त बीते 60 सालों से मुस्लिम परिवार के लोग रामनवमी का झंडा बनाते। गया मार्केट के बुजुर्ग दर्जी मोहम्मद राशिक बताते हैं कि यहां गया शहर के अलावा डोभी शेरघाटी, बाराचट्टी, झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग से रामनवमी पर्व पर झंडे बनाने का ऑर्डर आ जाता। इसे सीजन में करीब 60000 की आमदनी हो जाती। परिवार का खर्चा निकल जाता। व्यवसाई में कहीं भी हिंदू मुस्लिम की अलगावबादी की बातें नहीं होती। हम सभी भाई भाई की तरह रहते और एक दूसरे की मदद करते हैं।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article