रमज़ान का पाक महीना ख़त्म होते ही ईद की खुशियां हर दिल में उमंग भर देती है वहीं इस मौके पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव यह त्योहार सिर्फ़ मीठे पकवानों और नए कपड़ों तक सीमित नहीं रहता है बल्कि प्यार, भाईचारे और एकता का संदेश भी होता है। इस दिन लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं और पुराने गिले शिकवे भूलकर रिश्ते को मज़बूत बनाते हैं।
वहीं पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि ‘ईद का दिन ईनाम का दिन है..खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं। खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सभों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे। आगे उन्हो ने कहा कि भारत एक महान देश है।
यहां विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों एवं मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है। यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्याहारों में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं। इसी से प्रदेश एवं देश को मजबूती मिलती है।’