NEWSPR DESK- RANCHI- रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने पांच सब इंस्पेक्टर और एक एसआइ का तबादला कर दिया है. तबादले से संबंधित अधुसीचना जारी कर दी गयी है।
1. चान्हो थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार को पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया।
2. कोतवाली थाना में पदस्थापित बादल दास को चान्हो थाना प्रभारी बनाया गया।
3. सदर थाना में पदस्थापित विकास आर्यन को खादगढ़ा टीओपी प्रभारी बनाया गया।
4. डोरंडा थाना में पदस्थापित विष्णुकांत को दशम फॉल थाना प्रभारी बनाया गया।
5. खादगढ़ा टीओपी प्रभारी एएसआइ भीम सिंह को कोतवाली थाना में पदस्थापित किया गया।
6. प्रयाग दास को दशम फॉल थाना प्रभारी से हटा कर लाइन हाजिर किया गया है।