रांची : जैकी की रिमांड अवधी बढ़ी, 29 नवंबर तक पूछताछ करेगी NIA, माओवादियों तक AK-47 पहुंचाने का है आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रांची : झारखंड में माओवादियों तक AK-47 और अन्य आधुनिक हथियार पहुंचाने वाले अपराधी जैकी की रिमांड अवधी बढ़ गई है। वो अब 29 नवंबर तक NIA की रिमांड में रहेगा और NIA उससे पूछताछ करेगी। आपको बता दें NIA ने जैकी को पूछताछ के लिये 23 नवंबर तक रिमांड पर लिया था। लेकिन NIA ने कोर्ट में आवेदन देकर रिमांड की तिथि आगे बढ़वा दी। एनआईए का कहना है कि हथियार सप्लाई के मामले में जैकी से पूरी तरह से पूछताछ नहीं हो पाई। जैकी के निशानदेही पर कई इलाकों में छापेमारी करनी है।

एनआईए का कहना है कि जैकी के निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार बरामद हो सकता है और अन्य अहम सुराग मिल सकते हैं. जैकी मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। जैकी की गिरफ्तारी खरसावां जिला से वर्ष 2020 में हुई थी। जैकी के द्वारा ही माओवादी को हथियार देने के बाद झारखंड के लांजी में तीन पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया गया था। पूछताछ के दौरान जैकी ने अपने कई साथियों का नाम एनआईए को बताया है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। NIA कुछ और हथियार सप्लायर को रिमांड पर ले सकती है।

Share This Article