बाढ़ से प्रभावित रंगरा दुर्गा मंदिर, कैसे होगी इस बार पूजा, मेला लगना मुश्किल!

Patna Desk

भागलपुर रंगरा प्रखंड पूरे तरीके से बाढ़ से प्रभावित है ऐसे में हर एक पंचायत हर एक गांव में पानी है ठीक उसी तरह रंगरा गांव में भी पूरा पानी भरा हुआ और चारों तरफ पानी ही पानी है इसी बीच दुर्गा पूजा भी आ गया और इस बार रंगरा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में लगभग कमर भर पानी भरा है रंगरा पंचायत का सबसे प्राचीन एवं प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में हर वर्ष भव्य मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता था लेकिन इस बार पानी होने की वजह से आदमी परेशान एवं चिंतित हैं कि इस बार मेला कैसे लगेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम कैसे होगा और सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि माता को बलि प्रदान होती थी जिस स्थान पर वह भी पूरी तरह से जल मग्न हो गया है।

ऐसे में बलि प्रदान कैसे होगी उसके लिए क्या विकल्प निकल जाएगा रंगरा पूजा समिति के सदस्य एवं सभी ग्रामीण काफी चिंतित हैं इन समस्याओं को लेकर और लगातार गंगा एवं कोसी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है ऐसे में अब देखना होगा सबसे बड़ी बात इस बार पूजा समिति एवं अन्य कार्यकर्ता ग्रामीण मिलकर क्या विकल्प निकलते हैं वही पूजा समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है माता की पूजा में कोई दिक्कत नहीं होगी माता की पूजा विधिवत जैसे होती है ठीक उसी प्रकार होगी अब आगे मैया ही जाने कैसे आपदा से निपट जाए।

Share This Article