भागलपुर उत्पाद विभाग के ग्रुप सेंटर3 में अधीक्षक मधनिषेध के पद पर कार्यरत रंजन प्रसाद 28 फरवरी को सेवानिवृत्ति हो गए। इनके सेवानिवृत्ति होने पर ग्रुप सेंटर 3 के कार्यालय में सेवानिवृत्ति सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में कार्यरत जवान ने रंजन प्रसाद को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया। इस मौके पर रंजन प्रसाद ने कहा कि जुलाई 2024 में हमने यहां पर योगदान दिया था और यहां पर काम करने में बेहद सुकून मिला क्योंकि यहां पर जितने भी कार्यरत पदाधिकारी एवं जवान ने काम करने में हमें काफी सहयोग किया।
वही मघ निषेध के प्रमंडलीय उपायुक्त राकेश कुमार ने कहा कि जब हम गोपालगंज में कार्यरत थे तो वहां पर भी रंजन प्रसाद इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे वहां भी रंजन प्रसाद ने बेहतर काम किया था ।सेवानिवृत्ति सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में मध्य निषेध के सहायक आयुक्त प्रमोदित नारायण सिंह, निरीक्षक मध्य निषेध ग्रुप सेंटर 3 के फैयाज अहमद, ट्रेनिंग ऑफिसर जय भगवान, हबिबपुर थाना इंस्पेक्टर पंकज रावत मौजूद थे। वही कार्यक्रम का संचालन कमल दारूका कर रहे थे।