दिवाली पर रणवीर-दीपिका ने दिखाया बेटी ‘दुआ’ का चेहरा — फैंस बोले, सबसे प्यारा तोहफा!

Jyoti Sinha

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस दिवाली अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है।
त्योहार के मौके पर दोनों ने अपनी बेटी ‘दुआ’ की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं।

फैंस दीपिका और रणवीर के इस खूबसूरत फैमिली मोमेंट को देखकर भावुक हो गए हैं। दुआ की मासूम मुस्कान और प्यारी सी झलक ने तस्वीरों को और भी खास बना दिया है।


लाल जोड़े में रॉयल दिखीं दीपिका, दुआ भी नजर आई बेहद क्यूट

दीपिका हमेशा की तरह इस बार भी अपनी सादगी और एलीगेंस से फैंस का दिल जीत ले गईं।
उन्होंने दिवाली पर लाल रंग का सब्यसाची आउटफिट पहना, जिस पर गोल्ड जरदोजी की बारीक कढ़ाई की गई थी। उनका यह ट्रेडिशनल लुक बेहद रॉयल और ग्रेसफुल लग रहा था।

वहीं, दुआ ने भी लाल रंग का छोटा सा सूट पहना था, जिसमें वह बिल्कुल छोटी दीपिका जैसी लग रही थीं।
रणवीर सिंह अपने आइवरी कलर के टेक्सचर्ड कुर्ते में हमेशा की तरह डैशिंग नजर आए।


पहली दिवाली बेटी के साथ — इमोशन और नई शुरुआत की रोशनी

इस साल दीपिका और रणवीर के लिए दिवाली सिर्फ रोशनी और फैशन का नहीं, बल्कि नई शुरुआत और भावनाओं से भरा पल रही।
अपनी बेटी के साथ यह उनका पहला फैमिली पोर्ट्रेट है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
फैंस कॉमेंट सेक्शन में उन्हें “परफेक्ट फैमिली गोल्स” बता रहे हैं।


वर्कफ्रंट पर दोनों स्टार्स व्यस्त

काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण इन दिनों शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रही हैं।
इसके अलावा उनके पास कई और बड़े प्रोजेक्ट्स भी लाइन में हैं।
वहीं, रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ दिसंबर में रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

Share This Article