NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद और गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण करने की मंजरी केंद्र सरकार द्वारा दे दी गई है। औरंगाबाद और गया के नक्सल प्रभावित इलाकों से नक्सली समस्या से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार ने 18 फीट चौड़ी 205 किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी दी है।इस बात की जानकारी सांसद सुशील कुमार सिंह ने दी है।
सांसद ने बताया कि इसके लिए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र में रोड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट लेफ्ट विंग इकस्ट्रीमिज्म एरिया योजना के तहत बनाने का अनुरोध किया था। उनके द्वारा इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए सड़क निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों से इसका भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया है।
सांसद सुशील कुमार ने इस प्रस्ताव के मानने पर गृह मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब औरंगाबाद और गया के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क के निर्माण से न सिर्फ वहां के लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था बढ़ेगा बल्कि इन इलाकों में बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुदृढ़ होगी और यह संसदीय क्षेत्र एक आदर्श संसदीय क्षेत्र के रूप में विकसित होगा।
औरंगाबाद से संवाददाता रुपेश