गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बखरौर वार्ड नंबर 2 में एक 9 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि मृतक नाबालिग छात्रा आपने पड़ोस में ही आपने पाटीदार के यहाँ छोटा बच्चा खेलाने गई हुई थी। जिसके बाद मंगलवार की सुबह 10 बजे से ही लापता थी।
वहीं परिजनों के द्वारा दिनभर खोज बिन करने पर भी जब छात्रा देर शाम तक नहीं मिली। जिसके बाद पड़ोसी के घर पहुँच कर परिजनों ने खोज बिन की। जहाँ पड़ोसी के घर में नाबालिग छात्रा का शव एक बोरे में मिला। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
परिजनों का कहना है कि नबालिग छात्रा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है। उसके बाद मार पीट कर हत्या कर दी गई है। प्राइवेट पार्ट्स में ब्लीडिंग और चोट के निशान है। हत्या करने के बाद बोरे में शव को रखकर हत्यारा रात होने का इंतजार कर रहा था ताकि शव को ठिकाने लगाया जा सके।
वहीं आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि उसका नाम जयकिशोर साह है। वह फल बेचने का काम करता है। वहीं इस घटना के बाद आरोपी एवं आरोपी की पत्नी मौके से फरार थे। हालांकि आरोपी जयकिशोर साह को सिधवलिया पुलिस ने सुबह बखरौर गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है।