मेष- आज के दिन कला और मीडिया से जुड़े काम बढ़ेगा, ऐसे में आपको तैयार रहना चाहिए. व्यापार में मुनाफा न मिलने की स्थिति मानसिक दबाव बढ़ाएगी किंतु आपको दबाव में न आकर मुश्किलों से बचने का मार्ग खोजना होगा. सेहत को लेकर आज साइटिका और गठिया के रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है.
वृष- आज के दिन ज्ञान होना तो अच्छी बात है किंतु इसका दंभ नहीं पालना चाहिए, ज्ञान का दंभ आपका अपमान भी करा सकता है. ऑफिस के सभी कार्य में मन लगेगा किंतु त्रुटि मुक्त काम पर फोकस करें. मीडिया से जुड़े लोग भी आज एक्टिव रहेंगे. कीमती वस्तुएं हैं तो उन्हें संभाल कर रखें, इनकी चोरी की आशंका है, ऐसे में ग्रहों की स्थितियों को समझते हुए सिक्योरिटी टाइट कर दें.
मिथुन- आज के दिन लाभ लेने के लिए तैयार रहें ऐसे में आपका रुका हुआ है. ऑफिशियल निर्णय लेते समय अहम को बीच में नहीं लाना चाहिए, अहम लाने से गलत निर्णय भी हो सकता है. युवाओं में भ्रम की स्थितियों के चलते किसी के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है. सेहत के मामले में खानपान पर कंट्रोल करें.
कर्क- आज के दिन अपनों के साथ आर्थिक मामलों में पारदर्शिता रखें, ताकि भविष्य में किसी तरह की शंका रिश्तों को खराब न कर पाएं. ऑफिस का वातावरण आज अनुकूल रहेगा, सबके साथ मिलजुल कर काम करें. कपड़े के व्यापारियों को मुनाफा कमाने में संदेह है, थोड़ा धैर्य के साथ काम करें.
सिंह- आज के दिन पेंडिंग कामों को लटकाने से आगे आने वाले दिनों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है, ऐसे में कोशिश करें कि कोई भी काम कल के लिए न जाने दें. टारगेट बेस्ड काम करने वालों पर कंपनी की ओर से काम का दबाव रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर कंपनी की ओर से मीटिंग के लिए शहर से बाहर जाना पड़ सकता है.
कन्या- आज के दिन तनावपूर्ण स्थिति में रहेंगे, ऐसे में तनाव से बाहर आने के लिए प्रयास करना चाहिए. नौकरी से संबंधित प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वालों को सफलता मिल सकती है, ऐसे में कोई भी कसर नहीं छोड़नी चाहिए. टेलीकम्युनिकेशन का बिजनेस करने वाले लोग कुछ परेशान रह सकते हैं.
तुला- आज के दिन तुला राशि वालों को जहां एक ओर नए संपर्कों से लाभ मिलने की उम्मीद है, तो वहीं दूसरी ओर संपर्क को बढ़ाने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए. कारोबारियों को अपने स्वभाव में विनम्रता और सरलता को बनाए रखना है, क्योंकि यह गुण कारोबार को बढ़ाने में मदद करेंगे.
वृश्चिक- आज के दिन अनजान व्यक्ति के भरोसे पर कोई काम न करें, पहले अपने को नापतौल लें फिर योजना बना कर काम करें. प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना दिख रही है, ऑफिस के वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले कुछ परेशान रहेंगे, ऐसे में धैर्य से मुश्किलों का सामना करना होगा, साथ ही व्यापार को बढ़ाने में वरिष्ठों की राय कारगर साबित होगी.
धनु- आज के दिन की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रहने वाली लेकिन दोपहर तक कुछ ठीक हो जाएगा. बॉस कोई महत्वपूर्ण कार्य सौंप सकते हैं, उसके लिए उपस्थिति तो दर्ज करानी रखनी होगी. कारोबारियों को अपने स्वभाव में विनम्रता और सरलता को बनाए रखना चाहिए, ये गुण कारोबार को बढ़ाने में मदद करेंगे.
मकर- आज के दिन शांत रहना ही आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. प्रमोशन के लिए प्रयासरत नजर आ सकते हैं, ग्रहों का कांबिनेशन बॉस के माध्यम से आपको लाभ दिलाएगा. खाद्य पदार्थ का कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए लाभ कमाने की स्थितियां बन रही हैं.
कुम्भ- आज के दिन कुंभ राशि वालों को बैलेंस करके चलने की सलाह है. इस राशि के मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, उत्साह के साथ काम करें. जिन व्यापारियों ने नया कारोबार शुरू किया है और मुनाफा नहीं मिल रहा है तो जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, कुछ धैर्य रखें.
मीन- ऑफिस में काम अच्छा चल रहा है जिसके चलते ऑफिस में कई लोगों की तारीफ बटोरेंगे. कारोबार करते है तो सफलता पाने के लिए शॉर्टकट अपनाने से बचें, सीधा साफ सुथरा काम ही करें, आपके लिए वहीं ठीक है. आंखों में जलन की शिकायत हो सकती है, ठंडे से पानी से आँख धोना चाहिए ताकि आराम मिल सके.