NEWSPR डेस्क। आज 7 जून 2022 है। पंचांग के अनुसार आज 7 जून 2022 मंगलवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी की तिथि है। आज कुछ राशिफल वालों को खास लाभ मिल सकता..तो आइए जानते हैं क्या कहती है आज आपकी राशि
मेष- आज के दिन निस्संदेह मेहनत का शुभ परिणाम प्राप्त होगा। शिक्षक के फील्ड में नौकरी करने वालों का प्रमोशन तय है। युवाओं को शंका को दूर करते हुए अपने मित्रों पर भरोसा रखना होगा, छोटी सी बात पर क्रोध करना और संबंधों को तोड़ने की भूल करने से बचना चाहिए। हेल्थ को लेकर भोजन की शुद्धता का ख्याल रखें, क्योंकि अचानक बीमार पड़ सकते हैं।
वृष – आज के दिन सकारात्मक ग्रह मुनाफे का सौदा कराने में मदद करेंगे। लोहा-धातु का कारोबार करने वालों के लिए समय काफी अच्छा चल रहा है। बड़े व्यापारी हिसाब किताब में थोड़ी सतर्कता बरतें। छोटी-छोटी बीमारी को भी नजरअंदाज करने से बचने की सलाह है। नियमित तौर पर खुद को सजग रखना होगा।
मिथुन- आज के दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आप सफल होंगे। ऑफिस में आप लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। रियल एस्टेट के कारोबार में लाभ मिलने की संभावनाएं बनी हुई है, साथ ही कोई पुराना रुका हुआ प्रोजेक्ट पुनः स्टार्ट हो सकता है। जीवनसाथी व मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना मिलने की संभावना बनती दिख रही है, उनकी ओर से उपहार भी मिल सकता है।
कर्क- लगभग मिला-जुला दिन रहेगा। आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव वाली स्थितियाँ देखने को मिलेगी, तो वहीं नौकरी के क्षेत्र में उन्नति की और जाते नजर आएंगे। व्यापार करने वालों को अधिक लाभ की प्राप्ति होगी, आधे-अधूरे कार्य भी जल्दी पूरे होगे।
सिंह- आज का दिन प्रसन्नता से ओत पोत रहने वाला है, इस समय का लाभ उठाते हुए मन पसंदीदा कार्य करें. धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए दिन उपयुक्त है, यदि ऐसा न बन पाए तो शाम तक हनुमान जी के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। खानपान बिगड़ने से रोग की चपेट में आ सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत के लिए थोड़ी सजगता जरूरी है।
कन्या- आज के दिन साफ सुथरी छवि सामाजिक रूप से मान सम्मान को बढ़ाएगी। कार्यों में आपकी भागीदारी होनी चाहिए। सेहतमंद रहने के लिए दिनचर्या को संतुलित रखना होगा। परिजनों और रिश्तेदारों से अनबन की आशंका है, ऐसे में कोशिश करें सभी के साथ विनम्रता से पेश आएं।
तुला- आज के दिन तनाव मुक्त रहें। ऑफिस में कामकाज पूरी जिम्मेदारी से निभाएं। सोना-चांदी का व्यापार करने वालों को कारोबार करते वक्त थोड़ी सतर्कता दिखानी होगी क्योंकि मामूली चूक भी बड़ी नुक़सानदेह हो सकती है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने से मन में चिंता के बादल मंडरा सकते हैं.
वृश्चिक- आज के दिन पेंडिंग कार्यों को बनाने पर ध्यान देना होगा, तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारियों को बोझ समझने की भूल न करें। नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को सलाह दी जाती है कि जो भी कार्य करें उसमें प्रसन्नता को प्रमुख स्थान देना होगा। जीवनसाथी से अपनी दिल की बात को साझा करना चाहिए।
धनु- अनावश्यक बात करने से बचें और विचारों के मोल समझें। यदि आप पेशे से डॉक्टर हैं तो आज का दिन धर्मार्थ के कामों में देना चाहिए। व्यापारियों को इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री से अच्छा लाभ मिलेगा। रिश्तों की डोर मजबूत रखने के लिए अपनों का साथ देना होगा।
मकर- नौकरी खोज रहे लोगों को निराशा होगी। युवा वर्ग को वर्तमान समय में कला और संगीत में रुझान बढ़ाने की जरूरत है, इस ओर नए अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य में अचानक गिरावट की आशंका है, जिसमे की मौसम का बदला मुख्य रूप से भूमिका निभा सकता है।
कुम्भ- आज के दिन कुम्भ राशि वाले मूल स्वभाव को ध्यान में रखते हुए सभी के साथ विनम्र रहें। नौकरी से जुड़े लोगों को कार्यों में मन लगाकर रखना है, क्योंकि आलस्य कार्य को बाधित करेगा।
मीन- आज के दिन सभी कामकाज को निपटाने की योजना तैयार करें. आर्थिक संबंधी दिक्कत भी आ सकती है, कोशिश करें बचत को दांव पर न लगाएं। हेल्थ में किडनी और फेफड़ों से जुड़े रोगों के मरीज सतर्कता बरतें। छोटे बच्चे को चोट लगने की आशंकाएं बनी हुई है।