चूहों के कारण नहीं मिल पा रहा औरंगाबाद के फेसर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को टिकट, यात्रियों का हंगामा, जानिए क्या है मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को टिकट न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक कंप्यूटर सिस्टम का तार चूहों ने कतर दिया है जिसके कारण सिस्टम से टिकट नहीं बन रहा। तार पूरी तरह से छतिग्रस्त होने के कारण दूरदराज से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों ने बताया कि फेसर रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही टिकट नही मिल रही है। यात्रियों ने कहा कि स्टेशन प्रबंधक की लापरवाही के कारण इन लोग पहले से सिस्टम सही तरीका से रख रखाव नही करते है। बिना टिकट के सफर करना मुश्किल है।

स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि चूहों ने सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर दिया है। कंप्यूटर का तार काट दिया है। इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गई है और जल्द ही समस्या को दूर कर ली जाएगी।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article