पटना में शराबी चूहों से परेशान पुलिस, कई थानों में विनष्टीकरण के लिए रखी गई शराब को गटक रहे चूहे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पूर्ण शराब बंदी है। यहाँ शराब का सेवन करना और अवैध तरीके से बिक्री करना कानून अपराध है। ऐसे में अवैध शराब को पुलिस द्वारा जब्त कर उसके विनष्टीकरण का कार्य भी मद निषेध विभाग के आदेशों पर लगातार किया जा रहा है। वही इस अवैध शराब की खेप को सुरक्षित विनष्टीकरण के लिए रखना पुलिस के लिए सरदर्द बन गया है। क्योंकि जब्त किए गए शराब पर शराबी चूहे का आतंक टूट पड़ा है।

यहाँ कई लीटर जब्त शराब को चुने ने पी लिया है। पटना के कई थानों में मालखाने में रखे गए जब्त शराब को चूहे पी गए है। इतना ही नही चूहे फ्रूटी पैक को कुतर देता है। दरअसल कूट के डिब्बे में बंद (फ्रूटी पैक 8 pm) के जब्त शराब के कई डिब्बो को कुतर कर विनष्टीकरण से पहले बर्बाद कर दिया है। ऐसे में पुलिस के किये अब बड़ी चुनौती जब्त शराब को सुरक्षित रखने की बनती नजर आ रही है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चूहे जब्त शराब को काट पुलिस के लिए एक नई चुनौती खड़ा करते दिख रहे हैं।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article