गया शहर के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम का किया गया आयोजन , उमड़ी लोगों की भीड़

Patna Desk

गया शहर के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए गया जिला के सुदूर ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी।

जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को फर्स्ट एड के लिए सारी व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया है। विदित हो कि पिछले लगभग 70 वर्ष से रावण वध का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। रावण वध कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के वन एवं पर्यावरण सह सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार थे। डॉ कुमार ने कहा कि आज भगवान श्री राम के चरित्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम कि आज प्रासंगिकता है। इस अवसर पर मगध क्षेत्र के आईजी छात्र नील सिंह गया के जिला मजिस्ट्रेट त्याग राजन एसएम, एसएसपी आदित्य भारती, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट परितोष कुमार सहित दशहरा कमेटी के सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Share This Article