RCP का बड़ा बयान, कहा.. बिहार में शराबबंदी फेल, PM मैटेरियल के लिए कोई जगह नहीं

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह लगातार जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। इसी बीच आरसीपी सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह के मौके पर सिलाव प्रखंड क्षेत्र के धराहरा हाई स्कूल के मैदान में जयंती समारोह में शिरकत करने पहुँचे।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री आरसीपीसी ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी जिद छोड़े और बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म करें। उन्होंने जदयू के भविष्य को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी,ल।उन्होंने कहा कि जदयू का जल्द ही राजद में विलय होने वाला है।

नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल पर भी वे हमलावर दिखे और कहा कि विपक्ष के पास पीएम के लिए कई वैकेंसी मौजूद हैं। बिहार में रोजगार को लेकर भी सरकार के प्रति आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में नौकरियां तो बांटी जा रही है लेकिन वेतन कहां से बिहार सरकार दे पाएगी। बिहार में राजस्व नुकसान को लेकर आरसीपी सिंह ने शराब को फिर से चालू करने की सरकार से अपील की है। राजस्व नहीं रहने को लेकर आरसीपी ने कहा कि गांव के सड़के खराब हो रही है।

इसका मुख्य कारण सरकार के पास राजस्व की भारी कमी को देखा जा रहा है। यही कारण है कि आज गांव में विकास नहीं हो पा रही है। दरअसल आरसीपी सिंह का नालंदा के अलग-अलग प्रखंडों में कई कार्यक्रम आयोजित थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर से निकलकर मानपुर, गिरियक, सिलाव प्रखंड के कई गांव को होते हुए देर शाम धरहरा गॉव पहुंचे थे। जहां उनके साथ दर्जनों गाड़ियों का काफला था, तो वहीं सैकड़ों समर्थक भी मौजूद थे।

Share This Article