NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में मैट्रिक परीक्षा के गणित विषय का आज री एक्जाम हुआ। मैट्रिक परीक्षा 2022 के पहले दिन गणित की परीक्षा हुई थी। लेकिन परीक्षा के ठीक पहले पेपर लीक होकर छात्रों के साथ साथ अभिभावकों और प्रशासनिक अधिकारियों को मिले थे। सदर एसडीओ के जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने परीक्षा को रद्द करते हुए परीक्षा बोर्ड को पत्र लिखा था। जिसपर कार्रवाई करते हुए परीक्षा बोर्ड ने परीक्षा को रद्द करते हुए पुनः परीक्षा लेने की घोषणा किया।
जिसपर आज गुरुवार को मोतिहारी नगर के 25 परीक्षा केंद्रों पर गणित का री एक्जाम लिया गया। आज के री एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी ने भाग लिया। सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुए परीक्षा के लिये परीक्षार्थियों की भीड़ परीक्षा केंद्रों पर उमड़ी है। जहां सुरक्षा और कदाचार मुक्त परीक्षा की मुकम्मल व्यवस्था किया गया है। मालूम हो कि री-एग्जाम को लेकर एक हजार से अधिक लोगों की तैनाती की गई।
परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चला। परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट को अपना पुराना एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षादेना था। बिहार बोर्ड ने साफ किया कि इस परीक्षा में जो भी परीक्षार्थी अनुपस्थित होंगे उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा और सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। मोतिहारी के कुल 25 परीक्षा केंद्र जिनका केंद्र कोड संख्या 5501 से 5525 है उनकी परीक्षा कैंसिल की गई थी।
25 सेंटर री एग्जाम की वजह से इस बार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट लेट से आएगा। 10 अप्रैल तक मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आने की संभावना जतायी जा रही है। परीक्षा देने जाने के दौरान परीक्षार्थियों में खुशी का माहौल दिखा। छात्रा पिंकी कुमारी और छात्रा ऋतु कुमारी ने कहा कि री एग्जाम से मेरिट के अनुसार रिजल्ट आएगा। साथ ही कहा कि पेपर लीक होने से रिजल्ट में देरी हो रही है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट