आपसी विवाद को लेकर सगे भाई ने भाई भतीजा पर किया जानलेवा हमला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत सबदला गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर एक परिवार के लोगों में जमकर मारपीट हुई। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक भाई ने अपने बड़े भाई, भाभी और भतीजा को घर में हीं बंधक बनाकर धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया।

इस हमले में परिवार के चार सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि चाचा चाची ने घर में हीं बंधक बनाकर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है। बता दें कि एक परिवार के सगे भाइयों में किसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसी बीच सोमवार को उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद छोटे भाई ने कमरे का दरवाजा बंद कर अपने भाई, भाभी और भतीजा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

Share This Article