कर्जदार मां की बेटी को लेकर भाग गया रिकवरी एजेंट, पुलिस ने पकड़कर करा दी शादी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना लोन नहीं चुकाने पर रिकवरी एजेंट द्वारा ग्राहक के साथ दुर्व्यवहार के अलग-अलग किस्से तो आप अक्सर सुनते रहे होंगे, लेकिन बिहार की राजधानी पटना से लोन नहीं चुकाने पर एक अनोखा मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के फुलवारी शरीफ में किराये के मकान में रहने वाला एक लड़का हजारीबाग से एक लड़की को लेकर फरार था. जब पुलिस ने लड़का और लड़की दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस अजब प्रेम की गजब कहानी का खुलासा हुआ.

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अमर कुमार सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में बतौर रिकवरी एजेंट काम करता है. अपने कार्य के दौरान उसने अपनी कंपनी से हजारीबाग की रहने वाली एक महिला को लोन दिलवाया था. लेकिन वह महिला लोन का पेमेंट नहीं कर पा रही थी. लोन वसूली के क्रम में वह अक्सर पैसे के लिए महिला के घर जाया करता था. इसी दौरान उसकी बातचीत महिला की बेटी से होने लगी और धीरे-धीरे वह दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे.

वहीं इस मामले को लेकर युवती ऋतु कुमारी ने बताया कि अमर अक्सर लोन के पैसे के लिए उसके घर आया करता था. इसी दौरान जब उसे मेरी मां ने बार-बार घर आने के लिए मना किया तो उसने बातचीत के लिए मोबाइल नंबर मांग लिया. इस बीच हम लोगों के बीच फोन पर लगातार बात होने लगी और वह मुझसे शादी करने की बात करने लगा. अमर शादी के नाम पर ही मुझे हजारीबाग से पटना लेकर आया था, लेकिन यहां आने के बाद वह शादी से मुकर रहा है.

इधर इस पूरे मामले को लेकर फुलवारी शरीफ थानाप्रभारी रफीकुर रहमान ने बताया कि पीड़ित युवती ऋतु कुमारी युवक अमर कुमार के खिलाफ शिकायत लेकर थाना पहुंची थी. युवती का आरोप है कि अमर उसे शादी के नाम पर पटना लेकर चला आया था, लेकिन अब वह शादी करने से मुकर रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं, उनसे बातचीत के बाद दोनों की मंदिर में शादी करा दी गयी है. युवक-युवती दोनों के परिवार वालों को सूचना भेजी जा चुकी है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article