भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) में 2246 पदों पर भर्ती!

Patna Desk

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने युवाओं के लिए शानदार नौकरी का अवसर प्रस्तुत किया है। निगम ने लघु उद्यम विस्तार अधिकारी और लघु उद्यम विकास सहायक के कुल 2246 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया BPNL की आधिकारिक वेबसाइट pay.bharatiyapashupalan.com पर उपलब्ध है।

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) में 2246 पदों पर भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2024

ध्यान दें कि अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।पदों का विवरण1. लघु उद्यम विस्तार अधिकारी: 562 पद2. लघु उद्यम विकास सहायक: 1686 पदयोग्यता और आयु सीमालघु उद्यम विस्तार अधिकारी: किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक।लघु उद्यम विकास सहायक: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य।यह भर्ती पशुपालन क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन प्रक्रिया में कोई गलती न हो और समय रहते आवेदन सुनिश्चित करें।

Share This Article