लाल खून के काले सौदागर को ब्लड बैंक के नर्स ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल भागलपुर का जेएलएनएमसीएच अस्पताल जहां खून की दलाली धड़ल्ले से फल फूल रहा है. जिसे रोकने में अस्पताल प्रशासन व स्थानीय थाना नाकारा साबित हो रहा. ऐसा कहा जाता है एक बार खून देने में खून के दलालों को 2500 रूपए की कमाई होती है. इसी लालच में ऐसे कई दलाल जो हर 2 महीने पर अपना खून बेचने पहुंच जाते हैं. वही आज भी कुछ खून के दलाल पहुंचे थे जिन्हें ब्लड बैंक में कार्यरत नर्स सोनी के द्वारा पहचान लिया।

वहीं पकड़े गए तीनों खून खरीद बिक्री करने वाले की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद निवासी मोहम्मद रिजलूल रहमान के पुत्र मोहम्मद हारुन अंसारी मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी संजय कुमार शाह के पुत्र रोहित कुमार और इसाक चक थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी मोहम्मद आसिफ के पुत्र मोहम्मद अमन के रूप में की गई है. पकड़े गए तीनों ने कबूल किया कि वह दलाल के चक्कर में फस गए हैं.

जोकि मुझे खून देने के बदले में 2500 दिया जाता था. फिलहाल अभी दलाल पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. दलालों की गिरफ्तारी के लिए बरारी पुलिस छानबीन कर रही है. पकड़ा गया दलाल को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वही बरारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी दलालों को थाने ले गई और उससे पूछताछ कर रही है.

Share This Article