लाल ईंट पर प्रतिबंध को लेकर नालंदा ईट निर्माता संघ नेताओं की सरकार से मांग, कहा- प्रतिबंध हटाकर सरकारी योजनाओं में स्वैच्छिक रूप से प्रयोग की दें इजाजत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में ईट निर्माता संघ के बैनर तले बिहार शरीफ के चोरा बगीचा इलाके में अपनी समस्याओं को लेकर एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बेगूसराय, जहानाबाद,गया,पटना,नवादा समेत 8 जिलों के ईट व्यवसायिक संघ से जुड़े। नेताओ ने शिरकत कर अपनी अपनी समस्याओं को संघ के समक्ष रखने काम किया। सरकार द्वारा लाल ईंट पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर ईट निर्माता संघ के सदस्य ने कहा कि ईंट पर लगे प्रतिबंध के कारण उद्योग पर ग्रहण लग गया है। एक और कोरोना की मार माली हालत ठीक नही उसपर सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं में लाल ईट पर रोक लगा देने से वह सड़क पर आ गए है।

इस बैठक के दौरान मुरारी कुमार मन्नू ने कहा कि कोरोना काल से ही लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। जिसके कारण लोगों में लाल ईट के प्रति अभी खरीद की क्षमता नहीं है। उनकी मांग सीधा सीधा सरकार से है कि लाल ईंट का प्रयोग सरकारी योजनाओं में स्वैच्छिक रूप से किया जाए। जिससे लोगों की, मजदूरों की आर्थिक स्थिति सही हो सके। इसी बात को सरकार के सामने रखने के लिए आगामी 13 सितंबर को सरकार के सामने याचक के रूप में अपनी बातों को बापू सभागार में रखने का काम करेंगे।

जिसमें बिहार राज्य के कोने-कोने से ईंट से जुड़े व्यवसाई हिस्सा लेंगे। इस सभा के माध्यम से सरकार के ऊपर लाल इट को सरकारी योजनाओं में पुनः प्रयोग करने के लिए बाध्य करेगे। अगर फिर भी हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाला वक्त में आंदोलन किया जाएगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article