मणिपुर में हुए भूस्खलन में कटिहार का लाल शहीद, परिजनों में मचा कोहराम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मणिपुर में हुए भूस्खलन में बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले जवान शुभम शहीद हो गये. शुभम के शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन भी शहीद शुभम के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंचे. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव में शौक का माहौल है.

बताया जाता है कि जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के बारसोई बाजार के रहने वाले शुभम 107 गोरखा बटालियन में तैनात था. शुभम के पिता भूतपूर्व सैनिक थे जबकि, मां मंजू देवी घर में गृहणी हैं. शुभम अपने ड्यूटी पर तैनात थे कि अचानक भीषण भूस्खलन हुआ. जिसमें आठ लोगों की तत्काल मौत हो गयी. जबकि, 70 से अधिक लोग लापता बताये जा रहे थे

सेना और अन्य एजेंसियों द्वारा हटाये गये मलवे में कटिहार के शुभम की पार्थिव शरीर बरामद हुई. आनन-फानन में इस घटना की सूचना आर्मी मुख्यालय द्वारा बारसोई स्थित शुभम के परिजनों और स्थानीय प्रशासन को दी गयी.

Share This Article