मुजफ्फरपुर में तेल टैंकर से निकलने लगा लाल पानी – शराब तस्करी का नायाब तरीका आया सामने

Patna Desk

शराबबंदी वाले बिहार में शराब से जुड़े तस्कर अवैध शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे है, तरह तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी में लगे है, वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर से है, जहा उत्पाद विभाग की टीम ने एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया, हालाकि तस्कर/चालक मौके से भागने में सफल रहा.

जब्त शराब की गिनती जारी है, लेकिन जब्त शराब की अनुमानित राशि तकरीबन 20लाख से अधिक आंकी जा रही है.मामले में उत्पाद विभाग सहायक आयुक्त विकास शेखर दुबे ने कहा की गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने सकरी सरैया के समीप पीछा कर तेल टैंकर को पकड़ा, हालाकि मौके से चालक भागने में सफल रहा, वही तेल टैंकर के अंदर से तकरीबन दो सौ कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है, अब भी शराब निकाला जा रहा है. जब्त शराब का मिलान कर फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंक का पता किया जा रहा है.

Share This Article