फर्जी डिग्री मामले में सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने पीड़क कार्रवाई से मना किया

Patna Desk

NEWSPR/DESK : गोड्डा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दूबे के सर्टिफिकेट मामले में दायर याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले में दोनों पक्षों को सुना। दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार और शिकायतकर्ता को जवाब पेश करने का आदेश दिया।

तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करें! 
झारकंड हाईकोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को तीन सप्ताह में जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार को ये भी निर्देश दिया गया है कि वो किसी भी तरह से सांसद को परेशान ना करें। कोर्ट ने किसी भी प्रकार की पीड़क कार्रवाई करने से मना किया है। गौरतलब है कि मामले में जवाब दाखिल करने के लिए सरकार ने तीन सप्ताह का वक्त मांगा था।
कोर्ट ने देवघर पुलिस को दिया निर्देश
गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने मामले में निशिकांत दुबे को बड़ी राहत दी है। अदालत ने फर्जी डिग्री मामले में निशिकांत दुबे के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक की अवधि को अगली सुनवाई तक बढ़ा दिया है। पुलिस को भी ये निर्देश दिया गाय है कि निशिकांत दुबे को बेवजह परेशान ना किया जाए। देवघर पुलिस को कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने को कहा गया है

 

रिपोर्ट – वैभव

Share This Article