बिहार सरकार 21वीं सदी के उभरते हुए भारत की विरासत और विकास की गति को आगे बढ़ाएगी और सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के पुत्र, साहिबजादा अजीत सिंह की शहादत को वीर गाथा के रूप में याद करेगी।
यह बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तख्त श्री हरि मंदिर जी, पटना साहिब के तत्वाधान में मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड स्थित अजीतपुर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित साहिबजादा अजीत सिंह जी की स्मृति समागम में कहीं।कार्यक्रम में सिन्हा ने साहिबजादों के स्मारक निर्माण का शिलान्यास किया और उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सनातन और अपनी संस्कृति पर गर्व करना धर्मनिरपेक्षता पर चोट नहीं है। जब तक हिंदू और सनातन धर्म हैं, तब तक अन्य धर्म भी भारत में सुरक्षित रहेंगे।