NEWSPR डेस्क। खबर विराट होम्स इंफ्रा के एक प्रोजेक्ट से जुड़ी है। जहां रेरा ने इस पर डंडा चलाया है। बता दें कि बिहटा इलाके में टाउनशिप बसा रहे विराट होम्स इंफ्रा के एक प्रोजेक्ट का निबंधन देने से मना कर दिया है। रेरा का कहना है कि इस कंपनी के FUTURE ARCADE प्रोजेक्ट का नक्शा नहीं पास कराया है। जिसके चलते इसका निबंधन रद्द किया जा रहा।
वहीं बिहार में रेरा से निबंधन लिये बिना ही बड़े स्तर से टाउनशिप बसाने का खेल चल रहा। खासकर पटना व इसके आसपास के इलाकों में तो सैकड़ो ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो बिना नक्शा पास कराये बसाये जा रहे। बिना निबंधन के पास कराये जा रहे प्रोजेक्ट को रेरा बीच में ही रोक रही।
बता दें कि रेरा ने रेरा ने 2021-22 में बिहार के 200 से अधिक प्रोजेक्ट को निबंधन देने से मना कर दिया है। इनमें सबसे अधिक पटना,बिहटा,नौबतपुर के प्रोजेक्ट हैं। इससे पहले भी कई प्रोजेक्ट के निबंधन को खारिज करते हुए रेरा ने डंडा चलाया। जिसके बाद अब FUTURE ARCADE प्रोजेक्ट का भी नक्शा रद्द किया गया है।