अग्रणी होम्स समेत 14 रियल एस्टेट कंपनियों पर रेरा का शिकंजा, कई के बैंक खाते किए गए फ्रीज

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- पटना : रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) बिहार ने अपनी वेबसाइट पर कंस्ट्रक्शन कार्यों से जुड़ी वैसे कंपनी की लिस्ट जारी की है,जिसकी शिकायत मिली है. ऐसे 14 कंपनियों की सूची रेरा ने जारी की है जिसकी शिकायतें मिली है. हालांकि इससे पहले भी कई कंपनी पर रेरा ने शिकंजा कसा है.

वही सूत्र बता रहे हैं कि गोला रोड स्थित कई कंस्ट्रक्शन कंपनी पर रेरा ने शिकंजा कसा है लेकिन वह बिजनेस धड़ल्ले से कर रहे हैं बताया जा रहा है कि जमीन की खरीद बिक्री कर फर्जी तरीके से जमीन पर कंपनी का बोर्ड लगाते हैं और ग्राहकों अंधविश्वास में रखे हुए हैं जिसको लेकर रेरा वैसी कंपनियों पर नजर बनाई हुई है.

आपको बता दें कि रेरा इन दिनों स्वतः संज्ञान लेते हुए रियल एस्टेट से जुड़ी वैसे कंपनियों पर एक्शन ले रहा है जो बिल्डिंग निर्माण के लिए तय मापदंड पर खरी नहीं उतर रही हैं या फिर जिनकी शिकायत रेरा को मिल रही है. रेरा द्वारा जारी 14 कंपनियों में सबसे ज्यादा शिकायत अग्रणी होम्स के खिलाफ है. कुल 1319 शिकायतें सिर्फ अग्रणी होम्स के खिलाफ हैं. इसके अलावा शाइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट के खिलाफ 156 शिकायतें मिली हैं. अगर अन्य 12 कंपनियों की बात करें तो इसमें DDL इन्फ्रा टेक, विजन लैंड, टेक्नो कल्चर बिल्डिंग सेंटर, घर लक्ष्मी बिल्डकोन, रियलाइज रियलकॉन, रुक्मणी बिल्डटेक, आर्यावर्त लाइफ स्पेस, शेरा रियल एस्टेट डेवलपर्स, भूतेश कंस्ट्रक्शन, RSR मंशा प्रोजेक्ट, एसडी कंस्ट्रक्शन, सुपर्ब बिल्डर्स शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ रेरा को शिकायते मिली हैं.

वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक रेरा ने 4 कंपनियों के प्रोजेक्ट की गतिविधि को रोकते हुए उनके बैंक अकाउंट को भी फ्रीज किया है. जिसमें पाटलीग्राम बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, शाइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स, ब्रहम इंजीनियर एंड डेवलपर्स, एसडी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स का नाम शामिल है.

मालूम हो कि रेरा ने यह जानकारी भी स्पष्ट कर दी है कि बिना पंजीकरण नंबर के रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनियां अपने किसी भी प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं कर सकती हैं. न ही किसी भी प्लेटफार्म पर इस संबंध में कोई विज्ञापन जारी कर सकती हैं. हाल ही में रेरा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अग्रणी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की 400 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किया है. साथ ही इसी कंपनी के खिलाफ 75 फीसदी शिकायतें भी दर्ज कराई गई हैं.

पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट…

Share This Article