महीने में 3 कांड का अनुसंधान जरुरी, ADG कुंदन कृष्णन का बयान, लापरवाही हुई तो दारोगा से बन जाइयेगा जमादार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में क्राइम कंट्रोल को लेकर विभाग अलर्ट मोड में है. राज्य में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस मुख्यालय ने बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है. जिसके तहत रात्रि गश्ती को लेकर सभी को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. रात्रि गश्ती के लिए अब डीआइजी से लेकर आइजी स्तर के अधिकारी सड़कों पर निकलेंगे. इसके अलावा एसपी अपने जिलों के लिए एक्शन प्लान के तहत क्राइम कंट्रोल करने की कार्रवाई करेंगे. पुलिस अधीक्षकों को भी रात में निकल कर सुरक्षा की जांच करनी होगी.

वहीँ थानों में पेंडिंग केस और बढ़ते अपराध की समीक्षा को लेकर जमुई के अलग-अलग थानेदारों के साथ एडीजी कुंदन कृष्णन ने बात की. इस दौरान उन्होंने ऑफिसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि महीने में अगर तीन कांड का अनुसंधान पूरा नहीं हुआ तो एक स्टार गायब हो जाएगा. दारोगा जी को जमादार बना दिया जाएगा.

इस दौरान अपराध अनुसंधान इकाई विनय कुमार और आईजी अभियान सुशील खोपड़े भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे. कुंदन कृष्णन ने कहा कि किसी भी कांड के अनुसंधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान जमुई जिले के एसपी को आदेश दिया गया कि हर अनुसंधानकर्ता हर हाल में प्रतिमाह तीन और साल में 36 कांडों का निष्पादन सुनिश्चित करें.

इसके साथ ही कहा कि किसी भी कीमत पर शराब एरिया में बिका तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर उन्होंने कहा कि समय-समय पर एसपी थानों का निरीक्षण करते रहे. केसों की ऑनलाइन इंट्री करना पक्का हो. जमीन माफिया और बालू माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें.

ADG ने कहा जो थानेदार और दारोगा बेहतर काम करेंगे उनको सम्मानित भी किया जाएगा. बता दें कि बिहार में लागातर क्राइम बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने दो दिन पहले ही अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिया था.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article