बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज यानी 16 नवंबर को सक्षमता परीक्षा (CTT) 2024 2 का रिजल्ट जारी कर दिया.BSEB ने कक्षा 1 से 5 से लेकर कक्षा 11 ,12वीं तक का रिजल्ट जारी किया.जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bsebsakshamta.com/ के जरिए भी सक्षमता परीक्षा (CTT) 2 का रिजल्ट देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा इसका रिजल्ट घोषित किया गया है.कक्षा 11 और 12 की परीक्षाओं में 71.4% छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.वहीं, कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए पांच विषयों और कक्षा 11वीं और 12वीं के दो विषयों की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित की गई थी. 13 नवंबर को आयोजित पुनर्परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने के अंत तक जारी किया जाएगा.. छात्रों को अपने परिणाम के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.
बता दें कि सक्षमता परीक्षा 3 की प्रक्रिया शुरू हो गई है.परीक्षा की आधिकारिक विज्ञप्ति 25 नवंबर को जारी की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगी और 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) होंगे, और हर प्रश्न एक अंक का होगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा का परिणाम 5 फरवरी 2025 तक जारी कर दिया जाएगा