जारी हुए झारखंड एकेडेमिक बोर्ड के दसवीं के परिणाम, जाने कितने प्रतिशत छात्र हुए सफल

Sanjeev Shrivastava


रांची: झारखंड एकेडेमिक बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिए गये। घोषित परिणाम के अनुसार 75. 01 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने JAC कार्यालय में परिणाम जारी किया। उन्होंने परीक्षा परिणाम पर संतोष जताया है।

बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में कुल तीन लाख 85 हज़ार 144 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 2,88,928 छात्र पास हुए हैं। डिवीजन के अनुसार एक लाख 48 हजार 51 छात्र प्रथम श्रेणी में, एक लाख 24 हज़ार 36 छात्र सेकंड डिवीज़न में तथा

16 हज़ार 841 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। बेहतर रिजल्ट देने के मामले में कोडरमा जिले ने बाजी मारी है, जबकि दूसरे स्थान पर रांची जिला रहा है, परिणाम में पलामू तीसरे स्थान पर है। जबकि शिक्षा मंत्री का ज़िला गिरीडीह पांचवें स्थान पर है। पाकुड़ जिले का रिज़ल्ट सबसे ख़राब आया है।

Share This Article