यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी शुरू, आज एयर इंडिया की 4 फ्लाइट होंगी रवाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी शुरू कर दी गई है। रोमानिया से भारत का पहला विमान उड़ान भरने को तैयार है। यूक्रेन से छात्र-छात्राओं का पहला ग्रुप रोमानिया पहुंच चुका है। भारतीय दूतावास के अधिकारी इनके साथ बने हुए हैं। सड़क के रास्ते यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंचे भारतीय नागरिकों को बुकारेस्ट ले जाया जाएगा। वहां से फिर भारत के लिए विमान उड़ान भरेंगे।

बता दें कि आज एयर इंडिया की दो उड़ानें बुकारेस्ट से और दो अन्य विमान हंगरी से उड़ान भरेंगे। रोमानिया और हंगरी यूक्रेन के साथ भूमि सीमा साझा करते हैं। छात्रों सहित कई भारतीय नागरिकों ने यूक्रेन से इन देशों में प्रवेश किया है। बताते हैं कि रोमानिया से भारत के लिए पहला विमान उड़ान भरने को भी तैयार है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ही जानकारी साझा की थी कि पोलैंड और हंगरी के रास्ते यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी की जाएगी। 470 भारतीय छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट रोमानिया से आएगी।

एक तस्वीर भी सामने आ गई है कि जहां पर 25 से 30 भारतीय छात्र वतन वापसी पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इस पूरे रेस्क्यू मिशन में एयर इंडिया एक सक्रिय भूमिका निभा रहा है और उसकी तरफ से ही हजारों भारतीयों की वतन वापसी होने जा रही है। इस खास मौके पर एयर इंडिया की तरफ से भी एक संदेश साझा किया गया है। उन्होंने कहा है कि हिम्मत से हमारी पुरानी यारी है। जानकारी दी गई है कि आज यूक्रेन के लिए एयर इंडिया की चार फ्लाइट संचालित होने जा रही हैं। अभी जो पहला विमान रोमानिया से रवाना किया गया है, उसमें 470 भारतीय छात्र मौजूद हैं। बताया गया है कि यूक्रेन में अभी 20 हजार के करीब भारतीय फंसे हुए हैं. इस लिस्ट में कई तो वो छात्र हैं जो वहां पर पढ़ने गए थे। अब भारत सरकार की तरफ से रेस्क्यू मिशन को तेज किया जा रहा है।

Share This Article