राजधानी पटना में 19 अक्टूबर 2025, छोटी दीपावली के दिन कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर स्थित मैला टंकी के पास गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति घायल है। घायल को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि घटना के बाद टाउन डीएसपी के नेतृत्व में तुरंत एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई। कुछ ही घंटों में नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना के निर्देशन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नगर-01) के नेतृत्व में कार्यरत टीम ने मुख्य आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में राहुल ने हत्या की पूरी घटना स्वीकार की और बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि यह घटना पुराने विवाद का नतीजा है। वर्ष 2019 में मृतक हर्ष उर्फ मृत्युंजय कुमार ने राहुल के भाई दौलत पर हमला कर उसे गोली मार दी थी और हाल ही में मृतक झारखंड की जेल से आर्म्स एक्ट के तहत रिहा हुआ था। राहुल ने उसी का बदला लेने के लिए यह हत्या की।
इस मामले में अभी भी चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। साथ ही, गिरफ्तार आरोपी राहुल के आपराधिक इतिहास की भी जांच चल रही है।