भागलपुर, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2025 के अन्तर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर 152-बिहपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर एवं नारायणपुर प्रखंड में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
152-बिहपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री शैलेन्द्र सिंह ने दोनों प्रखंडों में सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान वलनरेबल क्षेत्र/ वलनरेबल व्यक्ति की पहचान करने, मतदान को प्रभावित करने अथवा बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करने और उन पर कड़ी निगरानी रखने सहित मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं (ए एम एफ) की उपलब्धता सुनिश्चित करने की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी की अपने मतदान केंद्रों पर प्रकाश की, पेयजल और रात्रि में रौशनी जैसी सुविधाओं की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नारायणपुर और बिहपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।