महानगर युवा जदयू की समीक्षा बैठक, संगठन विस्तार और आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

Jyoti Sinha

भागलपुर शहर के एक निजी होटल में महानगर युवा जनता दल यूनाइटेड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने की जबकि मंच संचालन रिंकू कुमार ने किया इस मौके पर बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय कुमार राय, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश कुमार, किसान प्रकोष्ठ के रामाशीष मंडल, बांका जिला प्रभारी संजय राम सहित जदयू के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने, युवाओं को सक्रिय भूमिका में लाने और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सभी वक्ताओं ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत पर जोर दिया।बैठक का समापन संगठन की एकजुटता और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के संकल्प के साथ किया गया

Share This Article