ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, पटना की शिक्षिका रिचा कुमारी को “टीचर फॉर एक्सीलेंस” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। इस पुरस्कार ने शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और उनकी शिक्षण शैली को एक नई पहचान दी है।
रिचा कुमारी की इस उपलब्धि ने स्कूल की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाया है। ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह और प्रिंसिपल अनामिका सिन्हा के मार्गदर्शन में रिचा कुमारी ने अपनी शिक्षण शैली मे बेहतरीन प्रदर्शन दिया.यह पुरस्कार शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य को पहचानने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है, जो छात्रों के शैक्षणिक और नैतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल बच्चो के बेहतरीन प्रतिभा को उभारने का कार्य तों करता ही है पर शिक्षको के योगदान को उनके बेहतरीन शिक्षण शैली को भी पहचान कर उन्हें सम्मानित करता आया है।