राजद कार्यालय पहुंची रिंटू सिंह की पत्नी अनुलिका , बोली- हम भी मुख्यमंत्री की बेटी जैसी, चीखने चिल्लाने के बावजूद वो अपनी बेटी को न्याय क्यों नहीं दिलाते

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को रिंटू सिंह की पत्नी अनुलिका सिंह राजद कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने एक बार फिर अपनी पीड़ा सरकार के सामने रखी। बता दें कि पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह की हत्या को लेकर वह बार बार न्याय की गुहार लगा रही है। इस मामले में राजद ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

वहीं अनुलिका ने न्यूज पीआर से बातचीत में कहा कि मैं भी तो मुख्यमंत्री की बेटी जैसी हूं। फिर क्यों उनको मेरा दर्द नहीं दिखता। अपने पति के गुनहगारों को सजा दिलवाने के लिए भटक रही हूं लेकिन सरकार इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही। इसके अलावा कहा कि अपराधियों को संरक्षण दी जा रही है। इतना चीखने चिल्लाने के बावजूद मेरे पति के गुनहगार खुलेआम घूम रहे। इसके अलावा कहा कि कि लेसी सिंह का भतीजा मेरा वंश ख़त्म कर देगा। मुख्यमंत्री मेरी सुनें और मेरे परिवार को बचाएं। वह बार बार लेसी सिंह पर आरोप लगा रही है और उनसे सुरक्षा मांग रही है।

बता दें कि पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र के सरसी बाजार में पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने उसके सर में गोली मारी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी मौत को लेकर चारों ओर हिंसा भड़क उठा था। पुलिस थाना के सामने ही उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी।

पटना से रमन राय की रिपोर्ट

Share This Article