बिहार : रिंटू सिंह हत्या मामले में मंत्री लेसी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं जांच के लिये तैयार, पुलिस जांच करेगी सब पता चल जायेगा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रिंटू सिंह हत्याकांड में सियासत गर्मा गई है। हत्या का आरोप JDU विधायक राज्य कैबिनेट मंत्री लेशी सिंह पर लगा है। मृतक रिंटू की पत्नी अनुलिका सिंह ने कहा कि लेशी सिंह के भतीजे ने उनके पति की हत्या की है। रिंटू सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य थे जबकि उनकी पत्नी फिलहाल सरसी से जिला परिषद सदस्य हैं। अपने ऊपर लगे हत्या के आरोपों पर लेशी सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि जब मेरे खिलाफ FIR दर्ज हुई तो मैं हतप्रत रह गई। हमारी सरकार जांच कराएगी। मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है। पुलिस जांच करेगी, जांच में पता चल जाएगा। मैं जांच के लिए तैयार हूं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आवेदन में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह का भी जिक्र किया गया है। वहीं मंत्री के भतीजे पर हत्या का आरोप लगाते हुए विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले पर सरकार को घेरा है। दूसरी तरफ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी इसपर पलटवार किया है और कहा है कि पुलिस मामले की जांच करती है. सरकार का किसी भी तरह का हस्तक्षेप पुलिस की कार्रवाई में नहीं होता है।

 

Share This Article