NEWSPR डेस्क। मुंगेर के ऋषिकुंड में हुए डबल मर्डर मामले में पूछताछ के लिए लाये युवक का ग्रामीणों ने विरोध कर थाना का घेराव किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर आदिवासी समाज को परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों युवकों के पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
दरअसल मामला है कि बुधवार को शामपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड में दो पशु व्यापारी की हत्या कर एक वाहन को जला दिया गया था। वहीं पुलिस ने बीती रात उम्भी बनवर्षा से तीन आदिवासी युवकों को पकड़कर पूछताछ के लिए थाना लाया था। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों युवकों को छोड़ दिया। वहीं ग्रामीणों ने तीर कमान लेकर अपने स्थानीय थाना बरियारपुर का घेराव कर पुलिस द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया। वहीं इस मामले में रतनपुर पंचायत के सरपंच कुणाल कुमार ने बताया कि हमलोग जानना चाहते हैं कि किस थाना द्वारा युवकों को उठाकर ले जाया गया था । उन्होंने बताया कि पुलिस हम आदिवासियों को परेशान नहीं करें।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट