भागलपुर में बढ़ता अपराध: मेडिकल शॉप संचालक पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी

Patna Desk
Shooting a gun in night

भागलपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला कहलगांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 का है, जहां तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक मेडिकल हॉल के संचालक कुमोद गुप्ता पर जानलेवा हमला किया।

बताया जा रहा है कि अपराधी लूट की मंशा से आए थे, लेकिन मेडिकल संचालक ने हिम्मत दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इसी दौरान दूसरे अपराधी ने पिस्टल तान दी, जिससे डरकर पीड़ित ने अपनी जान बचाने की कोशिश की। हंगामा बढ़ता देख अपराधी मौके से फरार हो गए।

हमले में मेडिकल संचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, विधायक पवन यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।.

Share This Article