रितेश देशमुख आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रमुख सितारों में गिने जाते हैं। उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि मराठी सिनेमा में भी अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने वाले रितेश ने कई मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्मों में धमाल मचाया है, लेकिन गंभीर भूमिकाओं में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अब वह अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ में एक खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म से उनका पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए जानते हैं 2003 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रितेश ने अब तक कितनी संपत्ति अर्जित की है।
रितेश देशमुख की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रितेश देशमुख की कुल संपत्ति लगभग 114 करोड़ रुपये (करीब 16 मिलियन डॉलर) है। रितेश एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा, वह कई ब्रांड्स के एंडोर्समेंट से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। हालांकि, उनकी प्रमुख कमाई फिल्म इंडस्ट्री से होती है, लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि रितेश एक आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म में भी हिस्सेदार हैं, जिससे उन्हें अच्छी आय होती है।
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन
रितेश देशमुख को लग्जरी कारों का शौक है और उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं। उनके गैराज में बेंटले फ्लाइंग स्पर (जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये है), रेंज रोवर वोग (1.97 करोड़ रुपये), बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज (1.37 करोड़ रुपये) और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जैसी शानदार कारें शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपने कलेक्शन में टेस्ला मॉडल X (55 लाख रुपये) और बीएमडब्ल्यू iX जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी जोड़ी हैं। उनका यह कार कलेक्शन उनकी शाही जीवनशैली का प्रतीक है।