NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिले के ऐतिहासिक धरोहरों और गंगा घाट के सौन्दर्यीकरण के लिए डीएम नवीन कुमार द्वारा किया जा रहा प्रयास रंग लाता दिख रहा है। डीएम के प्रयास का ही असर है कि अब नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा घाटों का सौन्दर्यीकरण करते हुए जहाज घाट से लेकर दुमनठा घाट तक सभी 6 घाटों को जोड़ कर रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। इसके साथ ही किला के चारो तरफ खाई का सौन्दर्यीकरण कर उसमें नौका विहार की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा किला की क्षतिग्रस्त हो चुकी दीवार का जीर्णोद्धार करते हुए अपर पाथ-वे बनाया जाएगा।
रविवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के चीफ इंजीनियर नरेन्द्र कुमार तिवारी नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा किनारे बनने वाले रिवर फ्रंट का स्थलीय जायजा विभिन्न गंगा घाटों पर जाकर लिया। उपविकास आयुक्त संजय कुमार, एडीएम सह प्रभारी नगर आयुक्त विद्यानंद सिंह, बुडको के कार्यपालक अभियंता रामायण राम, कनीय अभियंता मुन्ना कुमार सहित अन्य के साथ विभिन्न गंगा घाटों का स्थलीय जायजा लिया। इस दौरान टीम जहाज घाट, बबुआ घाट, कष्टहरणी घाट, सोझी घाट, हेरू दियारा घाट और दोमनठा घाट का जायजा लिया। तत्पश्चात टीम ने किला के चारो ओर जीर्ण-शीर्ण हो चुके खाई और किला की दीवार का भी जायजा लिया। टीम ने चौखंडी शेरपुर में बन रहे एसटीपी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया।
बता दें कि डीएम नवीन कुमार जीर्ण-शीर्ण हो चुके ऐतिहासिक किला का पिछले दिनों जायजा लेने के बाद किला और खाई का जीर्णोद्धार करते हुए खाई में नौकाविहार का इंतजाम करने और नमामि गंगा परियोजना के तहत सभी घाटों को जोड़ कर मुंगेर के गंगा घाट को रिवर फ्रंट बनाने की पहल विभाग से की थी।
जायजा लेने के बाद बुडको (बिहार शहरी क्षेत्र आधारभूत संरचना निगम) के कार्यपालक अभियंता रामायण राम ने बताया कि जहाज घाट से दोमनठा घाट तक गंगा किनारे छह घाटों को जोड़ कर रिवर्स फ्रंट का निर्माण, किला के चारो तरफ खाई का सौन्दर्यीकरण और खाई में नौका बिहार शुरू करने तथा जर्जर हो चुके ऐतिहासिक किला की दीवाल का जीर्णोद्धार और किला के उपर पाथवे बनाने का प्रस्ताव है। जिसका जायजा चीफ इंजीनियर नरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा लिया गया है। चीफ इंजीनियर द्वारा जायजा लिए जाने के बाद इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा।
मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट